Home मध्यप्रदेश The security guard himself stole the diesel tanker | सिक्योरिटी गार्ड ने...

The security guard himself stole the diesel tanker | सिक्योरिटी गार्ड ने ही चुरा लिया डीजल टैंकर: मोहखेड पुलिस ने किया खुलासा, माचागोरा में पकड़ाया डम्पर – Chhindwara News

33
0

[ad_1]

मोहखेड़ के तिवड़ा कामथ में स्थित अर्नव इंटर प्राइजेस के नाम से डामर प्लांट से 18 अगस्त की रात को एक डीजल टैंकर चोरी हो गया था। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और प्लांट के गार्ड राहुल पवार पर शक हुआ। सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने पर पता चला क

.

पुलिस ने राहुल की लोकेशन ट्रेस की और उसे माचागोरा डेम के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार राहुल पवार उमरेठ के मुआरी का रहने वाला है और वह प्लांट में गार्ड के तौर पर काम करता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी का टैंकर बरामद कर उसे धारा 303(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

टीआई के मुताबिक देवेन्द्र धनोरिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका तिवड़ा कामथ में अर्नव इंटर प्राईजेस के नाम से डामर प्लांट है,अज्ञात चोर पिछ्ले दिनों यहां से डीजल टैंकर चुरा ले गए थे, दस लाख कीमत के वाहन की चोरी की सूचना पुलिस को मिली तो पड़ताल शुरु की गई।

पुलिस ने सबसे पहले प्लांट के सिक्युरिटी गार्ड राहुल पवार से संपर्क साधा, लेकिन उसका नंबर बंद आया। इसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन तलाशी और माचागोरा डेम के पास भुतेरा से उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here