[ad_1]
सुप्रीम कोर्ट की ओर से SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का व्यापक असर मंडला में भी नजर आ रहा है। यहां सुबह से ही दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। बाजार में रोज की तरह हलचल नजर नहीं आ रही है।
.
हालांकि मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप खुले हुए है। स्कूल भी खुले हुए हैं लेकिन सामान्य दिनों की अपेक्षा उपस्थिति कम हैं। सभी मार्गों में बसों की आवाजाही प्रभावित हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्र से चलने वाले ऑटो भी कम नजर आ रहे हैं। वहीं सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं।

बाजार बंद कराने के लिए रैली की शक्ल में एससी-एसटी संगठनों के कार्यकर्ता मुख्य मार्गों में घूम-घूम कर दुकानें बंद रखने की अपील कर रहे है। इनके समर्थन में कांग्रेस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बीएसपी के नेता भी साथ नजर आ रहे है।
जगह-जगह पुलिस भी मुस्तैद है और रेलवे स्टेशन में आरपीएफ नैनपुर के जवान मौजूद हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में निषादराज मंगल भवन के नजदीक आम सभा आयोजित की गई है। जिसके बाद रैली निकाली जाएगी और शाम को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जायेगा।

[ad_2]
Source link



