मध्यप्रदेश

Procession of Kajaliya festival taken out in Raisen, people danced on Lehngi and Rai dance, women sang songs of Sawan, | रायसेन में कजलिया पर्व का निकाला जुलूस: लहंगी और राई नृत्य पर झूमे लोग, महिलाओं ने गाए सावन के गीत – Raisen News

रायसेन में मंगलवार शाम को कजलिया का परंपरागत चल समारोह शहर में चार जगहों से ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला गया। शहर के अथांई मोहल्ला, नरापुरा, शिकारीपुरा सहित पाटनदेव क्षेत्र से गाजे-बाजे के बीच निकाले गए।

.

लहंगी व राई के बीच सावन गीतों पर युवाओं की टोलियां मंजीरों व ढोलक के बीच सुर ताल के साथ कदम ताल मिलाते हुए जमकर झूमीं। वहीं महिलाएं सिर पर भुजरियों की डालियां रखकर इस जुलूस में शामिल हुईं।

इसके बाद इन भुजरियों को श्रद्धा पूर्वक प्राचीन मिश्र तालाब, भुजरिया तालाब, कुम्हरिया तालाब में विसर्जन किया। इसके बाद शहर में जगह-जगह भुजरिया मिलन के कार्यक्रम हुए, जिसमें लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर गिले शिकवे दूर किए और भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी। छोटों ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जुलूस में जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात था। पुलिसकर्मियों द्वारा ड्राफ्ट व्यवस्था बनाई जा रही थी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!