Home मध्यप्रदेश The wall of the house collapsed, two innocent girls died | मकान...

The wall of the house collapsed, two innocent girls died | मकान की दीवार गिरी, दो मासूम बच्चियों की हुई मौत: देलाखारी के पीपरडाही में मकान के पास खेल रही थी दोनों बहने, तभी हुआ हादसा – Chhindwara News

38
0

[ad_1]

भारती परिवार की रक्षाबंधन की खुशिया उस समय मातम में बदल गई जब यहां दीवार गिरने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है, वहीं परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस के मुताबिक घटना देलाखारी के ग्राम पीपरडहार की है।

.

यहां रहने वाले सुंदर लाल भारती का हालही में पीएम आवास के अंतर्गत एक मकान बना है, जिसके चलते उन्होंने अपने पुराने मकान को खाली कर दिया था, इसी कच्चे मकान के पास सुंदर की 3 साल की बच्ची इंदु भारती और उनके भाई की बेटी संजना भारती उम्र 4 साल खेल रही थी तभी बारिश से नमी के चलते इस मकान की दीवार गिर गई और दीवार में दोनों बच्चिया दब गई।

उनके साथ खेल रही दूसरी बच्ची ने इसकी जानकारी उसके मां को दी जिसके बाद तत्काल उनके माता पिता मौके पर पहुुंचे और दीवार का मलवा निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई।

12 साल पुराना है मकान

पुलिस के मुताबिक यह मकान 12 साल पुराना था जिसे सबंधित परिवार ने कुछ दिन पहले ही खाली किया था, परिजनों को यह पता नहीं था कि जिस मकान को उन्होंने छोड़ा है, वह उनकी बच्चियों की समाधी बन जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here