Home खास खबर महोबा रोड में फायर कर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी सनी...

महोबा रोड में फायर कर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी सनी खान गिरफ्तार

38
0
आदतन अपराधी सनी उर्फ संजय उर्फ सफी खान के विरुद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, जुआ एक्ट अवैध हथियार जैसे 15 अपराध दर्ज

दिनांक 16 अगस्त को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सागर कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रकाश रेस्टोरेंट के पास फायरिंग संबंधी सूचना प्राप्त हुई। थाना कोतवाली पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र ही मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। फरियादी पीड़ित मोहम्मद हुसैन निवासी विश्वनाथ कॉलोनी जो अपने भाई के साथ मोटर साइकिल से जा रहा था, जान से मारने की नीयत से गोली चलाने संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत नामजद आरोपियों सनी उर्फ संजय उर्फ सफी खान निवासी बगराजन के पास छतरपुर, इम्तियाज मंसूरी निवासी बर्फ की फैक्ट्री के पास क्रिश्चियन स्कूल के पीछे छतरपुर एवम आदिल अली निवासी महल तिराहा छतरपुर के विरुद्ध हत्या का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी घटना कारित कर कार से फरार हो गए थे, सर्चिंग कार्यवाही थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही थी।

थाना कोतवाली पुलिस ने गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी सनी उर्फ संजय उर्फ सफी खान पिता गनी खान निवासी बगराजन माता के पास छतरपुर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। घटना में प्रयुक्त कार हुंडई क्रेटा जप्त की गई।

अभियुक्त से पूछताछ की गई कारण पुरानी रंजिश होना बताया। अभियुक्त को न्यायालय पेशकर जेल भेजा जा रहा है।आदतन अपराधी सनी उर्फ संजय उर्फ सफी खान के विरुद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, जुआ एक्ट अवैध हथियार जैसे 15 अपराध दर्ज हैं। शेष आरोपियों की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, उपनिरीक्षक राहुल शुक्ला एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here