[ad_1]

राम जन्मभूमि केस लड़ने वाले सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ने किए ज्योतिर्लिंग दर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में देश के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और राम जन्मभूमि के लिए केस लड़ने वाली टीम के महत्वपूर्ण सदस्य एडवोकेट सीएस वैद्यनाथन सोमवार दोपहर के समय ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान वे ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर के गर्भगृह तक भी पहुंचे थे।
जहां मंदिर परिसर में मौजूद पंडित डंकेश्वर दीक्षित के द्वारा उनका अभिषेक पूजन संपन्न करवाया गया, जिसके बाद ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर के अभिषेक हाल में मंदिर ट्रस्ट के द्वारा एडवोकेट वैद्यनाथन का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया। वहीं, भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का चित्र उन्हें भेंट कर तीर्थनगरी में उनका स्वागत सत्कार भी किया गया।
बता दें कि एडवोकेट सीएस वैद्यनाथन साल 1998 से लेकर साल 1999 तक भारत सरकार के पहले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं। वहीं, एडवोकेट वैद्यनाथन भारत के विभिन्न उच्च न्यायालयों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। यही नहीं उनके पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता करने से जुड़े मामलों का भी काफी अनुभव है। वहीं, उन्हें एक मान्यता प्राप्त वकील के रूप में जाना जाता है, जो विभिन्न कानूनी मामलों में विशेषज्ञता रखते हैं, जिनमें संवैधानिक कानून, दीवानी कानून और आपराधिक कानून शामिल हैं। साथ ही एडवोकेट सीएस वैद्यनाथन अपनी विशेषज्ञता और अदालत में प्रभावी तर्क देने की क्षमता के लिए भी जाने जाते हैं।
सोमवार को निकली अंतिम महासवारियां
वहीं, श्रावण मास के अंतिम और पांचवे सोमवार को तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारजी महाराज की अंतिम शाही महासवारी भी ढोल धमाकों के साथ मंदिर से निकाली गई। उसके बाद हुई महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और उसके बाद ज्योतिर्लिंग भगवान ओमकार जी और ममलेश्वर जी को पवित्र नर्मदाजी में नौका भ्रमण भी करवाया गया, जिसके बाद ओमकार्मठ घाट से मुख्य बाजार होकर भगवान की शाही सवारी वापस मंदिर पंहुची।
सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ने किए ज्योतिर्लिंग दर्शन
[ad_2]
Source link



