Crowd of devotees reached to visit the famous Mahamrityunjay temple | सावन का अंतिम सोमवार: प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर में दर्शन करने पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ – Rewa News

आज सावन का पांचवा सोमवार है। सावन के पांचवे और अंतिम सोमवार पर रीवा के प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर में भगवान महामृत्युंजय के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर के पुजारी संतोष तिवारी ने बताया कि सोमवार को सुबह 5 बजे मंदिर के पट श्रद
.
मुख्य पुजारी ने बताया कि रीवा का प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर 1001 छिद्र वाला दुनिया का इकलौता शिवलिंग है। मान्यता के मुताबिक यहां पूजा-अर्चना करने से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है। इसके साथ ही रोगों से मुक्ति मिलती है। मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे हृदय से अपनी मुराद लेकर पहुंचता है। भगवान महामृत्युंजय उसकी हर मुराद को पूरा करते हैं। यही कारण है कि दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। विशेष कर सावन के महीने में यह हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ बनी ही रहती है।
Source link