Secretary suspended for being absent from headquarters | मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर सचिव निलंबित: जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई, सरकारी योजनाओं का नहीं हो पा रहा था क्रियान्वयन – Katni News

कटनी। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरहटा में पदस्थ सचिव चिंतामणि पटैल को मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान सचिव का मुख्यालय ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत निर्धारित किया गया है। साथ ही नि
.
जांच प्रतिवेदन के अनुसार बरहटा सचिव चिंतामणि पटैल पर मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप है। सचिव 15-15 दिन तक ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहते हैं। जिसका खुलासा जांच में हुआ है। अनुपस्थित रहने के कारण सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा था। हर घर तिरंगा अभियान और 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व में भी बरहटा सचिव अनुपस्थित पाए गए।
जांच में भी यह पता चला कि सचिव कभी-कभी ही बरहटा ग्राम पंचायत में उपस्थित होते हैं। शिकायत में आरोप सही साबित होने के बाद जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने निलंबित कर दिया है।
Source link