Home मध्यप्रदेश Last Monday of the month of Shravan | श्रावण मास का आखिरी...

Last Monday of the month of Shravan | श्रावण मास का आखिरी सोमवार: जागेश्वरनाथ धाम में उमड़ी भीड़, भोले बाबा के दर्शन करने पहुंचे हजारों भक्त – Damoh News

35
0

[ad_1]

प्रमुख हिन्दू तीर्थ क्षेत्र में शामिल जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में श्रावण मास के पांचवें और अंतिम सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे। सुबह 3:30 बजे भोले बाबा के मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। रात करीब 12 से क

.

मंदिर में 2 बजे के बाद कम हो सकती है भीड़

मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष रामकृपाल पाठक ने बताया कि आज श्रावण मास का अंतिम सोमवार है। इसके साथ ही आज रक्षाबंधन भी है। बीते श्रावण मास के सोमवार में तो सुबह से लेकर रात तक हजारों भक्त भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे। इस बार रक्षाबंधन है, इसलिए दोपहर 2 बजे के बाद लोगों की भीड़ कम हो सकती है।

हालांकि शाम को फिर वैसे ही भीड़ मंदिर रहेगी। मंदिर पहुंचने वाले भक्तों की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कई तरह के प्रबंध किए गए हैं। मंदिर परिसर में डॉक्टर की टीम मौजूद है, ताकि किसी भक्त को यदि कोई स्वास्थ्य समस्या हो तो उसका इलाज किया जा सके। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा से लैस कंट्रोल रूम में मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी पूरे परिसर में नजर बनाए हुए हैं। बारी-बारी से सभी भक्त भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के दर्शन कर रहे हैं।

एसडीओपी रघु केसरी और चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा पर्याप्त बल के साथ मंदिर परिसर में निगरानी रखे हुए हैं ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो।

मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे

मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here