Home मध्यप्रदेश Sabarmati Express derailed near Kanpur | गोविंदपुरा में डिरेल हुई साबरमती एक्सप्रेस,...

Sabarmati Express derailed near Kanpur | गोविंदपुरा में डिरेल हुई साबरमती एक्सप्रेस, ट्रेनों का बदला रूट: रेलवे ने डुप्लीकेट ट्रेन चलाई, ग्वालियर में डरे-सहमे यात्रियों को दिया गया चाय-नाश्ता – Gwalior News

37
0

[ad_1]

कानपुर के पास डिरेल हुई साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों को ग्वालियर में नाश्ता कराया गया।

कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात साबरमती एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी। साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादस के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को उनके डेस्टिनेश्न पॉइंट तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने कानपुर स

.

यह ट्रेन वाया कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी-बीना होते हुए अहमदाबाद तक चलाई गई है। शनिवार शाम को ग्वालिर से गुजरी इस ट्रेन के डरे-सहमे यात्रियों को ग्वालियर रेलवे ने चाय नाश्ता कराया है। इस दौरान झांसी रेलवे मंडल से गुजरने वाली कुछ प्रभावित ट्रेनों को बदले मार्ग से रवाना किया गया है।

50 लोगों की टीम ने पूरी ट्रेन में बंटवाया नाश्ता

50 लोगों की टीम ने पूरी ट्रेन में बंटवाया नाश्ता

भारतीय रेलवे के कानपुर के पास गोविंदपुरा और भीमसेन स्टेशन के बीच गुजैनी में रेल ट्रैक पर किसी भारी चीज से टकराने के कारण 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई थी। शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात जब यात्री नींद में थे तो यह हादसा हुआ। आधी रात 22 डिब्बे । इस हादसे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग भी परिविर्तत किए गए है। ग्वालियर से बरौनी के बीच चलने वाली ग्वालियर-बरौनी मेल को झांसी-उरई-कानपुर के बजाय भिंड-इटावा-कानपुर होकर संचालित किया गया। वहीं कानपुर से झांसी होते हुए चलने वाली ट्रेनों को इटावा-भिंड-ग्वालियर होते हुए संचालित किया गया।इस हादसे के बाद रेलवे ने ट्रेन क्रमांक 01887-01888 ग्वालियर-इटावा और ट्रेन क्रमांक 01889-01890 ग्वालियर-भिंड ट्रेन को रद कर दिया।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
ट्रेन क्रमांक 11110 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल कुशीनगर एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिल एक्सप्रेस को गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर होते हुए संचालित किया गया। ट्रेन क्रमांक 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल फेयर विशेष ट्रेन को झांसी से कानपुर के लिए ग्वालियर-भिंड-इटावा होते हुए भेजा गया। साबरमती एक्सप्रेस में सवार होकर अहमदाबाद जा रहे यात्रियों को भी कानपुर स्टेशन से एक विशेष ट्रेन संचालित कर इटावा-भिंड-ग्वालियर होते हुए भेजा गया।
ग्वालियर स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस (डुप्लीकेट ट्रेन) गुजरी
कानपुर के गोविंदपुरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के डिरेल होने के बाद वाया कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी-बीना होते हुए अहमदाबाद के लिए एक डुप्लीकेट ट्रेन रवाना की गई। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों को नाश्ता वितरित किया गया। साथ ही सभी यात्रियों से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा भी की कि किसी कोई परेशानी तो नहीं है। नाश्ता में समोसा, बिस्किट, केला, ब्रेड व चाय उपलब्ध कराई गई। सिर्फ चंद मिनट में 50 लोगों की टीम ने पूरी ट्रेन में नाश्ता बंटवाया।
बच्चों के लिए दूध और बॉर्नविटा भेजा गया
रेलवे ने ट्रेन में यात्रा कर रहे मासमू बच्चों का भी विशेष ध्यान रखा। बच्चों को दूध के साथ बिस्किट, बॉर्नविटा भी दिया गया। रेलवे द्वारा की गई इस विशेष व्यवस्था से सभी यात्री संंतुष्ट थे। इतना ही नहीं यात्रियों ने यहां तक कहा कि रेलवे के अधिकारियों ने उनका विशेष ध्यान रखा है, इसके लिए वह आभारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here