Rotten fruits found in cold storage | कोल्ड स्टोरेज में मिले सड़े-गले फल: खाद्य सुरक्षा की टीम ने नष्ट कराए डेढ़ सौ पेटी अंगूर और सेव – Katni News

जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बरगवां स्थित शीतल दास रमेश चंद्र फ्रूट कंपनी के गोडाउन में जांच के लिए दबिश दी। इस दौरान स्टोरेज में रखे सारे फल सड़े-गले हालत में मिले। लगभग डेढ़ सौ कॉर्टून सेवफल और अंगूर को स्टोरे
.
जांच के दौरान व्यवसाय से संबंधित एफएसएसआई लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। बगैर लाइसेंस के व्यवसाय करने पर प्रकरण बनाकर जांच शुरू की गई है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार बीके मिश्रा, खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि त्यौहार के मद्देनजर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम खासतौर पर मिष्ठान और फलों की दुकानों में जांच खाद्य सामग्री की जांच कर रही है।
Source link