[ad_1]
सीधी के ग्राम भगोहर में चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। वहीं शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने एक बच्ची को बचा लिया है। ग्रामीणों ने मझौली पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों
.
यह पूरा मामला 16 अगस्त की शाम 5 बजे का है, जहां स्कूल से आने के बाद घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर तालाब में सभी बच्चियां नहाने के लिए गई हुई थी। जहां गहरे पानी में चले जाने की वजह से तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है, तो वहीं एक बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया है।
सूचना के बाद मझौली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवा दिया है। मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लड़कियों की उम्र आठ से 12 साल के बीच की हैं। हमने पोस्टमार्टम के लिए मझौली अस्पताल में भिजवा दिया है लेकिन रात होने की वजह से पोस्टमार्टम आज किया जाएगा।
मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों मृतक की पहचान मनवती सिंह (8), खुशी सिंह (10) और रीता सिंह (12) के रूप में हुई है। साथ ही आगे की जांच की जा रही है। ग्रामीण रविंद्र मरावी ने बताया कि तीनों बच्चियों एक ही गांव की रहने वाली थी और आस पड़ोस की थी। वह तीनों आपस में सहेलियां थी। जहां मानववती कक्षा 3 की छात्रा थी, खुशी पांचवी पढ़ रही थी और रीता कक्षा 6 में पढ़ रही थी।

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लगी भीड़
[ad_2]
Source link



