Patalkot Express train cancelled for 14 days | 14 दिन पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन रद्द: पलवल स्टेशन में निर्माण के चलते 4सितंबर से 18सितंबर नही चलेगी पातालकोट एक्सप्रेस – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के यात्रियों को एक बार फिर ट्रेन सुविधाओ को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेल्वे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 19 दिन बाद पातालकोट फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन बंद रहेगी। पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की 4सितंबर से 18सितंबर तक रेल्वे सेवाए बा
.
कलमना में रेलवे कार्य, निरस्त रहेगी एक्सप्रेस ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत कलमना रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कार्य के चलते वाया छिंदवाड़ा होते हुए रीवा-इतवारी, इतवारी-रीवा, शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रीवा-इतवारी(11756) एक्सप्रेस 18 अगस्त तक निरस्त रहेगी। वहीं इतवारी-रीवा(11755) एक्सप्रेस 17 एवं 19 अगस्त को निरस्त है। वहीं नागपुर-शहडोल (11202)एक्सप्र्रेस 20 अगस्त तक एवं शहडोल-नागपुर(11201) एक्सप्रेस 19 अगस्त तक निरस्त रहेगी। उल्लेखनीय है कि बीते छह माह में आधा दर्जन से अधिक बार दोनों एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त हो चुकी है।
Source link