दिन दहाड़े युवक ने की फायरिंग: पहले हुआ था बच्चों का विवाद, पुलिस जांच में जुटी

छतरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा रोड पर शुक्रवार की दोपहर उस वक्त दहशत फैल गई जब कार से कुछ बदमाशों ने बाइक से जा रहे दो युवकों को टक्कर मारने के बाद हवाई फायरिंग कर दी। बताया गया है कि यह पूरा घटनाक्रम पुराने विवाद को लेकर हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।विश्वनाथ कॉलोनी निवासी मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद अनीस ने बताया कि शुक्रवार को वे नमाज अदा करने के लिए अपने बच्चों के साथ मस्जिद गए थे। यहां से वापिस लौटते वक्त महोबा रोड पर मारुति एजेंसी के पास पीछे से आई क्रेटा कार के चालक इम्तियाज मंसूरी ने उनकी मोटरसाइकिलों की टक्कर मारी, जिससे वे अनियंत्रित होकर गिर गए। इसके बाद कार से निकले आपराधिक प्रवृत्ति के युवक आदिल और शनि ने कट्टे से हवाई फायरिंग कर दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीडि़त युवकों के कथन लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल से पुलिस ने खाली कारतूस और क्षतिग्रस्त वाहन जब्त किए हैं। पीडि़त मोहम्मद हनीफ ने बताया कि बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को लेकर आरोपी उससे बुराई मानते हैं। इसी बुराई के चलते पूर्व में भी आरोपियों ने दो बार इस तरह की घटनाएं की हैं, जिसकी शिकायतें कोतवाली थाने में दर्ज हैं।