Home मध्यप्रदेश Sagar PTS SP Dinesh Kaushal received President’s Medal | सागर पीटीएस SP...

Sagar PTS SP Dinesh Kaushal received President’s Medal | सागर पीटीएस SP दिनेश कौशल को मिला राष्ट्रपति पदक: भोपाल में मुख्यमंत्री ने दिया पदक, वीरता पुरुस्कार भी मिल चुका है – Sagar News

30
0

[ad_1]

एसपी दिनेश कौशल को सम्मानित किया।

महामहिम राष्ट्रपति पदक से लोगों की सुरक्षा और देश की सेवा के लिए सराहनीय काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हर साल सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पुलिस के कर्मियों को भी मेडल दिए गए। इसमें तीन को वीरता पदक, 4 को विशिष्ट

.

स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में आयोजित अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने पीटिएस एसपी दिनेश कौशल को पदक सौंपा।एसपी दिनेश कौशल को इसके पूर्व में डकैतों के साथ साहसिक मुठभेड़ एनकाउंटर में महामहिम राष्ट्रपति का वीरता का पुलिस मेडल भी मिल चुका है। केंद्र सरकार का केंद्रीय गृह विभाग के द्वारा उत्कृष्ट सेवा मेडल, इसके साथ आतंकवादियों को पकड़ने पर मुख्यमंत्री पिस्टल रिवार्ड, अति विशिष्ट श्रेणी में मध्यप्रदेश का रुस्तम पिस्टल अवार्ड, इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने पर राइफल शस्त्र अवार्ड आदि कई अन्य रिवॉर्ड भी पहले मिल चुके हैं। वह पहले ऐसे पुलिस अधिकारी है जिन्हें इतने अधिक रिवॉर्ड मिले हैं। वर्तमान में दिनेश कौशल सागर में पुलिस अधीक्षक पीटीएस और JNPA में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here