Home मध्यप्रदेश Minister In-charge Lodhi Said That There Are Immense Possibilities Regarding Tourism In...

Minister In-charge Lodhi Said That There Are Immense Possibilities Regarding Tourism In The District – Khandwa News – Khandwa:प्रभारी मंत्री लोधी बोले- जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं, कहा

15
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश में हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी की गई, जिसके तहत प्रदेश के खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी को नियुक्त किया गया। मंत्री लोधी बुधवार देर शाम खंडवा पहुंचे और सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने जिले के विकास पर विचार-विमर्श किया और कहा कि खंडवा के विकास को और आगे बढ़ाया जाएगा। मंत्री लोधी स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण और जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए खंडवा में मौजूद हैं।

प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि खंडवा जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, एकात्म धाम प्रोजेक्ट, और हनुमंतिया टापू जैसे स्थानों का उल्लेख किया और बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में क्या बेहतर किया जा सकता है, इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठकर बातचीत की जाएगी। इसके अलावा, मंत्री लोधी ने आमजन से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। मंत्री लोधी का यह पहला दौरा है खंडवा जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त होने के बाद। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here