Home मध्यप्रदेश 78th Independence Day celebrated at Gwalior Glory High School | ग्वालियर ग्लोरी...

78th Independence Day celebrated at Gwalior Glory High School | ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस मना: मैं मर भी जाऊं तो ये वतन याद रहेगा गीत पर दी छात्रों ने प्रस्तुति – Gwalior News

27
0

[ad_1]

स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम देती छात्राएं

ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर गोपी मंधान द्वारा ध्वजारोहण कर की गई। स्वतंत्रता समारोह में स्कूली विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह एवं जोश के साथ देशभक

.

स्कूल के परिसर में पांचवी और आठवीं कक्षा के स्कूली छात्र-छात्राओं ने वीर सपूतों को याद करते हुए ‘मैं मर भी जाऊं तू वतन याद रहेगा सदियों से आबाद है आबाद रहेगा’ जीत पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।

इससे पहले नन्हें-मुन्ने ग्लोरियंस ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीत के माध्यम से तिरंगे को सलामी देते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा एकता का संदेश दिया।

विजेता छात्रों को को दिया अवार्ड

विद्यार्थियों ने देश की विविधता को दर्शाया और हिंदी एवं अंग्रेजी भाषण की जोशीली प्रस्तुति में देश की प्रगति, विकास एवं महान विभूतियों की विचारधारा से अवगत कराया। मंच संचालन का कार्य विद्यार्थियों ने बहुत ही कुशलता के साथ किया।

इस मौके पर मॉरीशस में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय क्वालिटी यूथ इनीशिएटिव शिखर सम्मेलन’ में क्वालिटी सर्किल की ‘दसवीं क्वालिटी यूथ इनीशिएटिव समिट 2024’ की अंतरराष्ट्रीय विजेता टीम के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए, और उन्हें अवार्ड प्रदान किए गए।

अपने देश के गौरव को बनाए रखें

विद्यालय की प्राचार्या ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा- स्वतंत्रता के 77 वर्ष की यात्रा पूर्ण करके आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। हम सबका उत्तरदायित्व है कि कठिन परिश्रम और निष्ठा के साथ अपने देश के गौरव को बनाए रखें।

विद्यार्थियों द्वारा संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास का विकास होता है।

साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना एवं देश के प्रति निष्ठावान रहने के लिए शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में उपप्राचार्या, एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here