खास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

48वाँ खजुराहो नृत्य समारोह: 5 देशों के राजदूत और उच्चायुक्त खजुराहो पहुँचे

छतरपुर, विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 20 फरवरी से आयोजित होने वाले 48वें खजुराहो नृत्य समारोह को देखने के लिए पांच देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी शुक्रवार को खजुराहो पहुँचे। इस बार का आयोजन अनूठा होने के साथ-साथ कई मायनों में उल्लेखनीय है। इस क्रम में पर्यटकों की सुविधा के लिए दिल्ली से खजुराहो आने के लिए वायुयान सेवा शुरू की गई। खजुराहो के इस आयोजन को देखने व समझने एवं संस्कार को जानने के लिए वियतनाम, लाओस, फिनलैंड के राजदूत तथा बुनेई एवं मलेशिया के उच्चायुक्त सा पत्नी यहां पहुँचे।


प्रदेश के MSME एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दिल्ली से खजुराहो के लिए लॉन्च की गई विमान सेवा का दिल्ली से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और इसी विमान से राजदूत एवं उच्चायुक्त के साथ खजुराहो पहुँचे। केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वायुयान सुविधा को शुरू कराने में विशेष पहल की गई।

राज्यपाल का तीन दिवसीय प्रवास 19 से 21 फरवरी तक
अपरान्ह 3ः40 बजे खजुराहो आएंगे
48वें खजुराहो नृत्य समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल शनिवार 19 फरवरी को भोपाल से प्रस्थान कर खजुराहो पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल चार्टेड एयर प्लेन से दोपहर 3ः40 बजे खजुराहो आएंगे। वे शाम 5ः20 बजे खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण करेंगे। यहाँ वे लाइट एण्ड साउण्ड सो का अवलोकन करने के बाद रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस खजुराहो में रुकेंगे।
रविवार 20 फरवरी को राज्यपाल प्रातः 8ः30 बजे सड़क मार्ग से पन्ना नेशनल पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल अपरान्ह 3 बजे खजुराहो वापस आएंगे। वह शाम 4ः10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो का भ्रमण करेंगे। तदुपरांत राज्यपाल शाम 7 बजे 48वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ करेंगे।
सोमवार 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे खजुराहो से ग्राम धबाड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण करेंगे। इसके बाद प्रातः 10ः30 से 11ः30 बजे तक ग्राम धबाड़ में आयोजित Sickle Cell  Anemia Testing के कैम्प में भाग लेंगे। तत्पश्चात ग्राम धबाड़ की आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण करेंगे। इसके बाद ग्राम चंद्रनगर में पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेकर आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लेंगे। राज्यपाल ग्राम चंद्रनगर स्थित टेराकोटा कला केंद्र की गतिविधियों का जायजा भी लेंगे और सर्किट हाउस खजुराहो के लिए लौटेंगे। यहाँ वह दोपहर 2 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर का भ्रमण कार्यक्रम
19 से 21 तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी

प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर का 3 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री शनिवार 19 फरवरी को छतरपुर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर देर शाम खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगी। वह दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट छतरपुर में व्ही.सी. के माध्यम से प्रधानमंत्री के सीएनजी प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगी। वह शाम खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगी। रविवार 20 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे पन्ना के लिए प्रस्थान करेंगी और शाम 7 बजे खजुराहो पहुंचकर 48वें खजुराहो नृत्य समारोह में भाग लेंगी। संस्कृति मंत्री सोमवार को दोपहर 1 बजे खजुराहो से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!