देश/विदेश

पहले हुआ प्‍यार… फिर दोनों हो गए फरार… पीछे से मां के साथ जो हुआ, सुनकर सिहर जाएंगे! 2 केस में उलझी पुलिस

हाइलाइट्स

युवक और युवती का लंबे समय से अफेयर चल रहा था. मंगलवार रात को दोनों अपने-अपने घर से भाग गए.पीछे से लड़की के माता-पिता ने लड़के की मां का अपहरण कर लिया.

नई दिल्‍ली. आपने और हमने कई तरह की लव स्‍टोरी देखी और सुनी होंगी लेकिन तमिलनाडु के धर्मपुरी में मोरप्पुर के पास एक गांव की यह लव स्‍टोरी ओरों से एकदम जुदा है. कृषि विज्ञान में बेंगलुरु से ग्रेजुएशन कर चुके 24 साल के लड़के (शेड्यूल कास्‍ट) को पड़ोस के गांव में रहने वाली 23 साल की लड़की (OBC) से प्‍यार हो गया. दोनों बीते मंगलवार को घर से भाग गए. इस घटना से नाराज लड़की के माता-पिता बेटी के प्रेमी के घर पहुंचे और उसकी मां का ही अपहरण कर साथ ले गए. इस वक्‍त पुलिस के सामने दोहरी चुनौती है. उन्‍हें इस प्रेमी जोड़े का पता लगाना है और साथ ही अपहरण का शिकार हो चुकी युवक की मां को भी ढूंढ़ना है.

युवती के माता-पिता का मानना है कि युवक की मां का इस पूरे घटनाक्रम के पीछे हाथ है. उसने ही अपने बेटे को उनकी बेटी के साथ भागने में मदद की और उसे इस बात की जानकारी है कि दोनों कहां छुपे हुए हैं. युवती गौंडर (ओबीसी) समुदाय से ताल्लुक रखती है. युवक बेंगलुरु में जॉब करता है. मंगलवार रात दोनों भाग गए, जिसके बाद लड़की के परिवार ने पुलिस में इसकी शिकायत दी.

यह भी पढ़ें:- फेमस शिल्‍पकार अरुण योगीराज… US जाना चाहते थे, पर नहीं मिला वीजा, राम मंदिर से क्‍या है कनेक्‍शन?

बेटी के गायब होते ही हताश हो गए माता-पिता…
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “युवती और युवक दोनों पढ़े-लिखे हैं और अपने निर्णय लेने के लिए आजाद हैं. लड़की के माता-पिता को युवक पर पहले से शक था. बेटी के लापता होने के बाद उन्‍होंने युवक को फोन पर संपर्क किया लेकिन नंबर बंद आया. जिसके बाद वो अपनी निराशा जाहिर करने के लिए उसके घर पहुंचे और कथित तौर पर उसकी मां का ही अपहरण पर लिया.”

लड़के की मां को नहीं थी घटना की खबर…
अधिकारी ने कहा, “जब पता चला कि बेटा लड़की के साथ भाग  गया है, तो युवक की मां को झटका लगा. उसने अपने बेटे को फोन करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद था. उसे स्थिति को समझने के लिए बहुत कम समय मिला. लड़के की फैमिली को बेटे के लड़की संग भागने की जानकारी लड़की वालों से ही मिली. वो कथित तौर पर लड़के की मां को अपने साथ ले गए. हालांकि उनके साथ कोई हिंसा की बात सामने नहीं आई है.”

Tags: Crime News, Love Story, Tamil Nadu news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!