Home मध्यप्रदेश The main celebration of Independence Day will be held at Nehru Stadium...

The main celebration of Independence Day will be held at Nehru Stadium | नेहरू स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह: बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल करेंगी ध्वजारोहण – Burhanpur (MP) News

31
0

[ad_1]

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित होगा। मुख्य अतिथि के बतौर बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर ध्वजारोहण करेंगी।

.

बुधवार को समारोह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हुआ। जारी कार्यकम के अनुसार सुबह 8.55 बजे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा पूर्व तैयारियों का निरीक्षण और परेड की सलामी ली जाएगी। 8.58 बजे मुख्य अतिथि कलेक्टर भव्या मित्तल व डिस्ट्रि्रक्ट मजिस्ट्रेट का आगमन। मुख्य अतिथि द्वारा 9 बजे ध्वजारोहण।

9.01 बजे परेड द्वारा राष्ट्र ध्वज को सलामी राष्ट्रीय गान धुन बैंड पर, 9.05 बजे परेड कमांडर द्वारा मुख्य अतिथि को परेड की रिपोर्ट और निरीक्षण निवेदन।

9.06 बजे मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण के लिए वाहन से प्रस्थान, 9.10 बजे निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि की मंच पर वापसी। 9.15 बजे परेड कमांडर द्वारा मुख्य अतिथि का अभिवादन, परेड को विश्राम कराना, 9.16 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री मप्र के संदेश का वाचन, 9.32 बजे रंग बिरंगे गुब्बारों को छोड़ना, 9.33 बजे परेड कमांडर व परेड द्वारा स्वतंत्रता अमर रहे के तीन बार नारे लगाना, 9.34 बजे परेड कमांडर द्वारा हर्ष फायर के लिए परेड को तैयार करना।

9.36 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर तीन बार, अंतिम हर्ष फायर के दौरान बजने वाली राष्ट्रीय गान की धुन पर समारोह में उपस्थित सम्मानीय अपने अपने स्थान पर खड़े होकर सम्मान प्रकट करेंगे। सभी वर्दीधारी अधिकारी, कर्मचारी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे।

9.37 बजे परेड द्वारा सलामी के लिए मार्च पास्ट, विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, नगर सेना, वन विभाग, एनसीसी सीनियर, जूनियर, स्काउट गाइड, शौर्य दल द्वारा। 9.50 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड, कमांडर से परिचय प्राप्त करना। 9.52 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.30 बजे पुरस्कार वितरण और 11 बजे समापन।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here