Mp News Two Salt-laden Freight Train Wagons Derailed, Service Restored Several Trains Affected – Amar Ujala Hindi News Live

MP: प्रयागराज के रूट से बिलासपुर की ओर जा रही नमक से भरी मालगाड़ी कटनी न्यू जंक्शन के पास डी-रेल हो गई। जिसके 2 डिब्बे पटरी से उतरने से पूरे रेल महगमे में हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी कटनी स्टेशन मास्टर संजय दुबे ने तत्काल कटनी रेल एरिया मैनेजर से अवगत करवाया और खुद मौके पर जा पहुंचे।
मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटनी रेल एरिया मैनेजर कुमार सौरभ ने बताया की मुड़वारा स्टेशन और न्यू कटनी जंक्शन के बीच सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को नमक से भरी मालगाड़ी बिलासपुर रेलखंड की ओर जाते वक्त डी-रेल हो गई, जिससे 2 डिब्बे पटरी से उतर कर गिट्टियों में जा फंसी। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल करीब 150 रेलकर्मियों की ब्रेक डाउन टीम को एक्टिव मोड में आकर घटनास्थल रवाना किया था। जिन्होंने करीब ढाई से तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मालगाड़ी के दोनों डिब्बों वापस पटरी ले आए।
जानकारी के मुताबिक न्यू कटनी जंक्शन के लाइन नंबर 7 में मालगाड़ी के बॉक्सएन बेपटरी होने से अन्य मालगाड़ी और यात्री ट्रेन करीब 2 से ढाई घंटे की देरी से चली, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि मालगाड़ी के डी रेल होने का कारण क्या था, इसकी अब तक कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है। जिसकी लिए रेल विभाग के द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की बात एरिया मैनेजर द्वारा कही गई है।
Source link