Home मध्यप्रदेश There will be traffic system in the city on Independence Day |...

There will be traffic system in the city on Independence Day | स्वतंत्रता दिवस पर शहर में रहेगी यातायात व्यवस्था: सुबह 6बजे से रात10बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंध,बास्केटबाल और हॉकी ग्राउंड में रहेगी पार्किग – Chhindwara News

40
0

[ad_1]

78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा में रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है।स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के मद्देनजर परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रे

.

स्वतंत्रता दिवस पर शहर में सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर परेड ग्राउंड के आसपास वाहनों के आवाजाही व पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। गुरुवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर के अंदर प्रतिबंधित किया गया है। वहीं दोपहर 1 बजे तक परेड ग्राउंड के आसपास के मार्गों को भी डायवर्ट किया गया है।

ट्रैफिक यहां किया गया डायवर्ड

नरसिंहपुर, सिवनी रोडः मानसरोवर से खजरी तिराहा, लालबाग, पाटनी पेट्रोल पम्प होते हुए चारफाटक से नरसिंहपुर रोड़ व सिवनी रोड।

नागपुर, बैतूल, परासिया से आने वालेः ईएलसी चौक, सत्कार तिराहा, डी फॉट गली होते हुए मानसरोवर बस स्टैंड ।

परासिया जाने वाले वाहनः मानसरोवर बस स्टैंड से खजरी रोड, एसएएफ गेट, सर्किट हाऊस होते हुए परासिया रोड।

यहां रहेगी पार्किंग

बास्केटबाल ग्राउंडः कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वीआईपी की पार्किंग मंच के पीछे होगी।

हॉकी ग्राउंडः आमंत्रित अतिथि, गणमान्य नागरिक व बच्चों के लिए यहां वाहन खड़े करने की व्यवस्था रहेगी। जिम्नशियन के सामने भी पार्किंग सुनिश्चित की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here