Home मध्यप्रदेश School director’s son shot, condition critical | स्कूल संचालक के बेटे को...

School director’s son shot, condition critical | स्कूल संचालक के बेटे को लगी गोली, हालत गंभीर: घर में रात 11 बजे की घटना, डॉक्टरों ने किया दिल्ली रैफर – Gwalior News

35
0

[ad_1]

ग्वालियर में एक स्कूल संचालक के बेटे को रात 11 बजे गोली लगी है। घटना घर में ही हुई है और पिता की लाइसेंसी राइफल से गोली लगी है। आशंका है कि छात्र ने खुद को गोली मारी है, लेकिन अभी कोई कुछ नहीं कह रहा है इसलिए पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस को

.

ग्वालियर के मुरार घोसीपुरा निवासी सतेन्द्र सिंह राणा स्कूल संचालक हैं। सतेन्द्र राणा का 22 वर्षीय बेटा आदित्य सिंह राणा छात्र है। रात पौने ग्यारह बजे अचानक आदित्य के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। पिता व अन्य परिजन आदित्य के कमरे में पहुंचे तो वह खून से सना हुआ था। उसके सीने पर गोली लगी थी और पास ही पिता की लाइसेंसी राइफल पड़ी थी। परिजन तत्काल घायल को लेकर एक हॉस्पिटल पहुंचे और वहां से हालत गंभीर होने पर वेंटीलेटर एम्बुलेंस में घायल को दिल्ली ले गए हैं। घायल के परिजन ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है। मुरार थाना पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस पहले अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक घायल को लेकर परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।
पुलिस को स्पॉट भी मिला साफ
घटना का पता चलते ही पुलिस की एक टीम स्कूल संचालक के घर पर पहुंची तो घटना स्थल साफ मिला है। वहां न तो ब्लड मिला है न ही राइफल मिली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि यदि छात्र ने खुद को गोली मारी है तो उसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं।
पुलिस का कहना
इस मामले में मुरार थाना पुलिस का कहना है कि एक स्कूल संचालक के बेटे को गोली लगी है। गोली सीने पर लगने से हालत नाजुक है। घायल को परिजन दिल्ली ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here