Home मध्यप्रदेश Many roads of the city will be diverted | शहर की कई...

Many roads of the city will be diverted | शहर की कई सड़कें रहेंगी डायवर्ट: अखण्ड भारत स्मृति दिवस, 14 अगस्त को निकलेगी विशाल तिरंगा रैली – Bhopal News

13
0

[ad_1]

सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्था कर्मश्री के तत्वाधान में अखण्ड भारत स्मृति दिवस के अवसर पर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन 14 अगस्त को सुबह 10 बजे डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर कोलार से संत हिरदा-राम नगर तक किया जाएगा। जो कोलार के मदर टेरेसा स्कू

.

यह सड़कें रहेंगी डायवर्ट

  • कोलार डेम से डी-मार्ट चौराहा, चूनाभट्टी की और आने वाले वाहन सुबह 8 बजे से परिवर्तित रहेंगें। ये वाहन गोल जोड चौराहा से गोल गांव, अमराव कला, सेमराकला गांव, मानरोवर डेन्टल काॅलेज तिराहा, दानिश कुंज चौराहा, जेके अस्पताल तिराहा, बाबा नगर होते हुए मनीषा मार्केट से आगे की ओर आ-जा सकेगें।
  • कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, चार इमली, 05 नम्बर, राजीव गांधी चैराहा की ओर से आने वाले वाहन जो कोलार रोड़ अथवा चूनाभट्टी से कोलार डेम की ओर जाना चाहते है, वे सभी वाहन प्रषासन अकादमी, मनीषा मार्केट, बाबा नगर से जेके अस्पताल, दानिश कुंज चौराहा, मान सरोवर डेन्टल कॉलेज, सेमराकला गांव, अमरावद कला से गोल जोड जाने वाले मार्ग का प्रयोग कर सकेगें।
  • नेहरू नगर, रातीबढ़ की और से आने वाले वाहन जो चूनाभटटी चैराहा से कोलार रोड होकर मंदाकिनी अथवा डी-मार्ट की ओर जाना चाहते है वे सभी वाहन चूनाभटटी चैराहा से बाबा नगर, जे0के0 अस्पताल, दानिश कुंज चैराहा से आगे की ओर आ-जा सकेगें किन्तु तिरंगा यात्रा की लोकेशन सर्वधर्म पुलिया होने पर कलियासोत तिराहा की ओर से आने वाला मार्ग का यातायात पूर्ण रूप से परिवर्तित रहेगा। यह वाहन कलियासोत तिराहा से 13-गेट होकर अमरनाथ काॅलोनी से बंजारी दशहरा मैदान, बंजारी चौराहे से आ-जा सकेगें।
  • तिरंगा यात्रा प्रारंभ होने पर आवश्यकतानुसार डायवर्सन पाईन्ट जैसेः- डी-मार्ट चैराहा, मानसरोवर डेन्टल काॅलेज तिराहा, दानिश कुंज चौराहा, जेके अस्पताल तिराहा, बाबा नगर तिराहा, कलियासोत तिराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, राजीव गांधी चौराहा से यातायात परिवर्तित करके संचालित करवाया जाएगा।
  • तिरंगा यात्रा की लोकेशन वीआईपी मार्ग पर होने पर सीहोर की और से बैरागढ़-लालघाटी-भोपाल की ओर आने वाले वाहन खजूरी बाइपास से मुबारक-पुर होते हुए गांधीनगर से लालघाटी की और से आवाजाही कर सकेंगे।
  • इसी प्रकार लाल-घाटी से बैरागढ़ होते हुए सीहोर-इन्दौर की और जाने वाले समस्त वाहन गांधीनगर से मुबारक-पुर होते हुए खजूरी बाइपास से आगे की से आवाजाही करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here