Results of 700 students of Khargone College withheld | खरगोन कॉलेज के 700 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोका: प्राचार्य ने DAVV में की बात, 2 दिन में सुधार का भरोसा मिला – Khargone News

खरगोन के सरकारी कॉलेज के लगभग 700 स्टूडेंट्स का DAVV ने रिजल्ट रोक लिया है। कल यानी सोमवार को UG लेवल का बीएससी सेकंड ईयर का रिजल्ट घोषित हुआ था। इसमें ऑर्गेनिक फार्मिंग वोकेशनल कोर्स सब्जेक्ट के आगे WITH HELD लिखा था। ऑनलाइन रिजल्ट देखकर विद्यार्थी
.
प्राचार्य डॉक्टर शैल जोशी का कहना है कि मामले में यूनिवर्सिटी लेवल पर बात की गई है बुधवार शाम तक सुधार हो जाएगा। चर्चा हुई है। यूनिवर्सिटी लेवल पर ही समस्या हुई है। मामले में सीनियर स्टूडेंट भागीरथ खतवासे ने कहा यह कॉलेज व यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की गंभीर लापरवाही है। इस गलती से कई विद्यार्थी पैनिक हो गए। दो दिन में रिजल्ट में सुधार का कहा है। यदि विद्यार्थियों की नहीं सुनी गई तो आंदोलन होगा।
एग्जाम डेट, रोलनंबर की जानकारी जुटाई
कॉलेज लेवल पर स्थिति को संभालने के लिए कॉलेज के एक दल ने स्टूडेंट्स से बातचीत कर समझाइश दी। रोके गए ऐसे सभी स्टूडेंट्स की परीक्षा दिनांक, रोल नंबर, उत्तर पुस्तिका क्रमांक की जानकारी उनसे जुटाई गई। शाम 5 बजे तक कॉलेज के कक्ष क्रमांक 14 में यह काम चला।

स्टूडेंट बोले- साल खराब हो जाएगा
स्टूडेंट सत्यम मोयदे ने कहा हमने परीक्षा दी थी और प्रैक्टिस भी किया था। इसके बावजूद रिजल्ट में विथ हेल्ड बता दिया। कॉलेज से 2 दिन में सुधार की मोहलत दी है। स्टूडेंट प्रियंका ने कहा कि यदि रिजल्ट में सुधार नहीं किया गया तो हमारा साल बेकार हो जाएगा।
तब बनती है WITH HELD की स्थिति
कालेज के जानकारों के मुताबिक किसी भी कक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर WITH HELD की स्थिति तब होती है जब परीक्षार्थी उस विषय की परीक्षा में अब्सेंट रहा हो। या परीक्षा की उत्तर-पुस्तिका से जुड़ी जानकारी की कमी हुई हो। नकल मामलों में भी अस्पष्ट प्रकरण में भी यह स्थिति हो सकती है।
Source link