Home मध्यप्रदेश Workshop organized at Red Rose School Lambakheda Bhopal | रेड रोज स्कूल...

Workshop organized at Red Rose School Lambakheda Bhopal | रेड रोज स्कूल लांबाखेड़ा भोपाल में वर्कशॉप का आयोजन: विद्यार्थियों को मॉडलिंग, रिगिंग, टेक्स्चरिंग और लाइटिंग की जानकारी दी – Bhopal News

35
0

[ad_1]

रेड रोज स्कूल लांबाखेड़ा में कक्षा IX से XII के छात्रों के लिए एनीमेशन फिल्म मेकिंग और मल्टीमीडिया पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों से अवगत कराना और उन्हें एनीमेशन, 2D, 3D, VFX और मी

.

वर्कशॉप MAAC अकादमी ऑफ एडवांस्ड क्रिएटिविटी, जो एनीमेशन और मल्टीमीडिया के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है ने आयोजित की थी। इस सत्र में ‘एनीमेशन के मूलभूत सिद्धांतों’ पर विस्तार से चर्चा की गई।

छात्रों को एनीमेशन के बुनियादी सिद्धांतों, जैसे टाइमिंग, स्पेसिंग और अतिश्योक्ति के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने एनीमेशन के इतिहास और इसके विकास के बारे में भी जाना।

वर्कशॉप में पारंपरिक 2D एनीमेशन की तकनीकों, जैसे हैंड-ड्रॉ एनीमेशन, सेल एनीमेशन और डिजिटल एनीमेशन पर भी चर्चा की गई। प्रतिभागियों को 3D एनीमेशन की दुनिया से अवगत कराया गया, जिसमें मॉडलिंग, रिगिंग, टेक्स्चरिंग और लाइटिंग जैसी अवधारणाओं पर जानकारी दी गई। छात्रों को उद्योग में उपयोग किए जाने वाले सॉफ़्टवेयर और उनके द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले दृश्य प्रभावों के बारे में भी बताया गया।

इस वर्कशॉप ने छात्रों में बहुत उत्साह पैदा किया। उन्होंने सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया, उत्सुकता से प्रश्न पूछे और विषय के प्रति गहरी रुचि दिखाई।

इस वर्कशॉप ने छात्रों को नए करियर विकल्पों के बारे में अद्यतन जानकारी प्रदान करने का एक बेहतरीन तरीका साबित हुआ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here