Home मध्यप्रदेश Shravan Monday, devotees reached Mahadev’s temples to offer special prayers | श्रावण...

Shravan Monday, devotees reached Mahadev’s temples to offer special prayers | श्रावण का चौथा सोमवार: महादेव के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु – Sehore News

38
0

[ad_1]

श्रावण सोमवार पर आज शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से महादेव के मंदिरों में श्रद्धालु विशेष पूजा-अर्चना करने पहुंचे।

.

जानकारी के अनुसार श्रावण सोमवार के अवसर पर नगर के मनकामेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, चमत्कारेश्वर मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, बिलकेश्वर महादेव मंदिर, सहस्त्रलिंगेश्वर महादेव मंदिर सहित कुबेरेश्वरधाम पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। श्रावण मास के चलते आज चौथा सोमवार है।

भक्त सुबह से ही भगवान की विशेष पूजा अर्चना करने के लिए शिवालयों में पहुंचे और भगवान को बेलपत्र, शमी पत्र, धतुरा, अकाओ, पुष्प अर्पित की। मंदिरों के अलावा घरों-घर भगवान शिव शंकर का अभिषेक भी हुआ और श्रद्धालु ओम नमा: शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यम, महामृतुंजय मंत्र का जाम करते रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here