[ad_1]

रविवार को जिले के कई स्थानों पर दोपहर तक रिमझिम बारिश हुई। आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। जिले में अब तक 21.59 इंच बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल 12 अगस्त तक 14.95 इंच बारिश दर्ज हुई थी। आज भी जिले में हल्की बारिश के आसार है।
.
मौसम जानकारों के अनुसार प्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) अभी दूर है। इस वजह से 16 अगस्त तक प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। लोकल सिस्टम की एक्टिविटी से कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा।
मौसम विभाग, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी मानसून ट्रफ गंगानगर से दिल्ली और सीधी होते हुए गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ-ईस्ट के ऊपर एक्टिव है। वहीं, एक अन्य मानसून ट्रफ गुजर रही है। इनकी एमपी में एक्टिविटी बढ़ने के बाद तेज बारिश का दौर शुरू होगा। फिलहाल हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन रही है।
जिले में कहां कितनी बारिश
जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 21.59 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1299.99 फीट पहुंच गया है।
- मंदसौर- 386 एमएम
- सीतामऊ- 539 एमएम
- सुवासरा- 660 एमएम
- गरोठ- 554 एमएम
- भानपुरा- 521 एमएम
- मल्हारगढ़- 393 एमएम
- धुंधडका- 505 एमएम
- शामगढ़- 833 एमएम
- संजीत- 475 एमएम
- कयामपुर- 542 एमएम
- भावगढ़- 626 एमएम
[ad_2]
Source link



