[ad_1]

सागर की गोपालगंज थाना पुलिस ने पुराने सरकारी बस स्टैंड परिसर में कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों के कब्जे से 20 हजार रुपए नकद और ताश पत्ते जब्त किए हैं। मामले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
.
पुलिस के अनुसार 15 अगस्त को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। लगातार थाना क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही है। मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया गया है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुराने बस स्टैंड परिसर में कुछ लोग ताश पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने पुराने सरकारी बस स्टैंड परिसर में दबिश दी। पुलिस देख जुआरी भागे। लेकिन पुलिस जवानों ने पीछाकर छह जुआरियों को धरदबोचा।
कार्रवाई में कल्याण सिंह पिता लक्ष्मण लोधी निवासी चक्र मैदान के पास सुरखी हाल बम्होरी तिगड्डा के पास, अमजद पिता मुन्ना खान निवासी लाल अटारी के पीछे गोपालगंज, दिनेश पिता शिरोमन तिवारी निवासी कुनाहुर, कन्छेदी पिता देवकरण यादव निवासी पटना खुर्द, राजू उर्फ राजेश पिता रामसेवक तिवारी निवासी बड़ा बाजार बरिया मुहल्ला मोतीनगर और राकेश पिता राजाराम राय निवासी बाघराज वार्ड को पकड़ा है। जुआरियों के कब्जे से 20170 रुपए नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। जुआरियों को पकड़कर पुलिस थाने लाई। जहां उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
[ad_2]
Source link



