[ad_1]

कुशवाहा समाज के पदाधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी भोपाल में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की प्रादेशिक बैठक रविवार को संपन्न हुई । भोपाल के सनसिटी गार्डन में आयोजित इस बैठक में 22 राज्यों से आए हुए पदाधिकारी ने शामिल हुए । बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा राकेश महतो, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकमान्य कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा, लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, नगर निगम अध्यक्ष किशनसूर्यवंशी, जीपी माली सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
नवनियुक्त 31 सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिए
मध्य प्रदेश अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की यह 55 वीं प्रादेशिक बैठक थी । इस बैठक को कुशवाहा महासभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पहली बैठक आयोजित हुई । जिसमें झारखंड रांची से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा राकेश महतो, एडवोकेट सचिन के वर्मा समेत कई पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। जहां प्रदेश कार्यकारिणी में नवनियुक्त 31 सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
योजनाओं का लाभ और जानकारी प्रदान करना समाज का उद्देश्य
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा ने बताया कि समाज को संगठित करने और आगे बढ़ाने के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया। आगामी समय में कुशवाहा महासभा द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन भी किया जाना है उसे संदर्भ में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक में चर्चा की गई। इसके अलावा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ और जानकारी प्रदान करना समाज का उद्देश्य है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा राकेश महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए एक हफ्ते के अंदर प्रदेश की कार्यकारिणी के गठन करने का आह्वान प्रदेश अध्यक्ष से किया साथ ही उन्होंने ऐसे अनुभवी योग्य और नौजवान पदाधिकारी को संगठन से जोड़ने की अपील की जो सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं और समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हों ।
[ad_2]
Source link



