Home मध्यप्रदेश Sahitya Parishad will organize story competition | साहित्य परिषद करेगी कहानी प्रतियोगिता...

Sahitya Parishad will organize story competition | साहित्य परिषद करेगी कहानी प्रतियोगिता का आयोजन: बैठक में बनाई गई रूपरेखा, पांच प्रतियोगियों को इकाई स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा – shajapur (MP) News

37
0

[ad_1]

शाजापुर में अखिल भारतीय साहित्य परिषद मालवा प्रान्त शाजापुर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष जितेंद्र देवतवाल ज्वलंत ने बताया कि साहित्य परिषद द्वारा 15 अगस्त 2024 से 15 सितंबर 2024 तक शाजापुर में कहानी प्रति

.

पारिवारिक और सामाजिक ताना-बाना पर बुनी कहानी का विषय भारतीय कुटुम्ब परंपरा या फिर भारतीय परिवार परंपरा होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में रिश्ते दरक रहे हैं और रिश्तों की गर्माहट कम हो रही है जो गंभीर चिंता का विषय है। कहानी प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित होगी।

पहले वर्ग में कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के छात्र अधिकतम 500 शब्द सीमा और दूसरे वर्ग में उच्च शिक्षा के छात्र प्रतिभागिता करेंगे। जिसमें अधिकतम शब्द सीमा 1000 रहेगी। वहीं तीसरे वर्ग में 18 से 30 वर्ष तक के साहित्यकार अधिकतम सीमा 1200 शब्द और चौथे वर्ग में 30 वर्ष से अधिक के साहित्यकार भाग लेंगे। अधिकतम शब्द सीमा 1500 शब्द है।

पांच प्रतियोगियों को इकाई स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, दो सांत्वना पुरस्कार जिला स्तर पर, तहसील स्तर के सभी पांच प्रतियोगियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पुरस्कृत कहानियों में से 5 प्रतियोगियों के नाम कहानी सहित प्रांत को भेजे जाएंगे।

प्रांत स्तर पर जिला स्तर की चयनित श्रेष्ठ पांच कहानियों को निर्णायकों से चयनित करवा कर प्रांत स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष देवतवाल ने सभी की सहमति से कहानी प्रतियोगिता का जिला संयोजक सज्जाद अहमद कुरैशी को बनाया।

कुरैशी ने बताया कि कहानी प्रतियोगिता के लिए कहानी अप्रकाशित, अप्रसारित एवं मौलिक हस्तलिखित या टाइप की हुई दो प्रतियों में देना होगी। कहानी में कहानीकार का अति संक्षिप्त परिचय, पूरा पता और यदि टेलीफोन नंबर है तो दिया जाए। कहानी के चयन के लिए 50 अंक रहेंगे। निर्णायक दो होंगे जिन्हें सम्मान समारोह में आमंत्रित करके स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में साहित्य परिषद कि संरक्षक और परामर्शदाता संतोष शर्मा भी मौजूद थीं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here