Home मध्यप्रदेश Abhishekam of Bholenath for good rain | अच्छी बारिश के लिए भोलेनाथ...

Abhishekam of Bholenath for good rain | अच्छी बारिश के लिए भोलेनाथ का अभिषेक: शहर में निकली कांवड़ यात्रा, महिलाएं कलश के साथ हुई शामिल – Mandsaur News

40
0

[ad_1]

मंदसौर में रविवार को कहार भोई समाज द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली ग । समाजजनों ने बताया कि जुलाई में जहां पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही थी। वहीं मंदसौर जिले में सूखे जैसी स्थिति बन रही थी इसके बाद भगवान पशुपतिनाथ से प्रार्थना की गई।

.

जिससे अगस्त में जिले में अच्छी बारिश हुई। इसलिए आज भगवान पशुपतिनाथ को जल चढ़ाने के लिए कहार भोई समाज ने शहर में कांवड़ यात्रा निकाली, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंची जहां अष्टमुखी महादेव को जल अर्पित कर जिले में अच्छी बारिश और धनधान्य से सम्पन्न करने की कामना की गई।

कांवड़ यात्रा में संख्या में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई। वहीं पुरुषों कांवड़ के साथ शामिल हुए। बेंड बाजों, ढोल नगाड़ों और डीजे के साथ निकली कांवड़ यात्रा में भक्ति गीतों में आमजन ने जमकर नृत्य किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here