[ad_1]

शहर के 250 साल पुराने श्रीजी मंदिर में श्रावण मास में हिंडोला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत नियमित रूप से आयोजन किए जा रहे हैं। शनिवार को प्रभु श्रीनाथ जी का लहरिया के वस्त्र, लहरिया के ही मुकुट और पन्ना के आभूषणों से शृंगार किया गया। प्रभु
.
मंदिर पहुंची महिला भक्तों और भजन मंडली के सदस्यों ने ‘फूल को हिंडोलो बन्यो फूल रही यमुना’ आदि भजन प्रस्तुत किए। भजन, पूजन और आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक ऐसे ही कार्यक्रम होते रहेंगे। मंदिर के मुखिया श्रीकांत शर्मा ने बताया कि हिंडोला उत्सव के दौरान रविवार को प्रभु फूल डोल में विराजमान होंगे। इस दौरान प्रभु का मनोहारी शृंगार किया जाएगा और भजन होंगे।
शर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रभु कमल से बने झूले में झूलेंगे, तो मंगलवार को हरी साग (विभिन्न हरी सब्जी) का हिंडोला सजाया जाएगा। वहीं बुधवार को प्रभु श्रीनाथ जी नियम के बगीचे में विराजमान होंगे, इसके लिए मंदिर के आंगन में लताओं (बेलों) से बगीचा (गार्डन) तैयार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link

