Home मध्यप्रदेश Fraud in the name of getting a government job | सरकारी नौकरी...

Fraud in the name of getting a government job | सरकारी नौकरी का झांसा देकर महिला ने ठगे 39 लाख: इंदौर मेट्रो, क्राइम ब्रांच से लेकर रेलवे में नौकरी का लालच; डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन-मेडिकल तक कराया – Indore News

35
0

[ad_1]

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर महिला के द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत की है। झांसे में एक पंडित भी आ गए। रिश्तेदारों से करीब 9 लाख रुपए लेकर उन्होंने ठग महिला को दिए। लेकिन न नौकरी लगी न रुपए वापस मिले। अलग-अलग सरकारी डिप

.

10वीं पास युवक को 4 अलग-अलग विभागों का झांसा देती रही ठग महिला

पीथमपुर निवासी रोहित चौहान (28) ने बताया कि साल 2022 में वो आरोपी महिला रवीना के संपर्क में आया था। तब वो टीसीएस में गार्ड की नौकरी करता था। रवीना ने उसे महिला बाल विकास विभाग में सुपर वाइजर की नौकरी दिलवाने की बात कही थी। इसके एवज में 3 लाख रुपए मांगे थे। नवंबर 2022 में रोहित ने रवीना को छावनी स्थित मथुरावाला स्वीट्स पर नकद 3 लाख रुपए दे दिए।

इसके बाद बहाने बनाने का खेल शुरू हुआ। रवीना ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग में दिक्कत आ रही है, वो एग्रीकल्चर विभाग में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगा देगी। लेकिन यहां भी नौकरी नहीं लगवाई। बाद में उसने रेलवे में पार्सल डिपार्टमेंट में नौकरी लगाने का झांसा दिया।

इतना ही नहीं फरवरी 2023 में रोहित और एक अन्य निलेश नामक व्यक्ति को ट्रेनिंग के लिए मुरैना तक भेजा। 7-8 दिन दोनों वहां रहे। दो अन्य लोग आए और रोहित-नीलेश को मालगाड़ी दिखाने ले गए। लेकिन कुछ नहीं हुआ। दोनों को रवीना ने वापस बुला लिया।

आखिर में रेलवे की भी नौकरी कैंसिल कर रवीना ने रोहित को डाक विभाग में भर्ती करवाने का कहा। इसके लिए ऑर्बिट मॉल पर अनिल नामक व्यक्ति के पास भेजा।

पीड़ित रोहित ने संयेगितागंज एसीपी से ठग महिला रवीना की शिकायत की है।

पीड़ित रोहित ने संयेगितागंज एसीपी से ठग महिला रवीना की शिकायत की है।

उसने रोहित का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन किए। रोहित 10वीं पास है। बाद में वहां भी कुछ नहीं हुआ। अब तक रोहित को समझ आ गया था कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने रवीना से रुपए मांगे तो वो आनाकानी करने लगी। बाद में 40 हजार रुपए और टुकड़ों-टुकड़ों में कुछ रुपए लौटाए।

रोहित का कहना है कि अभी भी 2 लाख से ज्यादा रुपए फंसे हुए हैं। रोहित ने पहले आजाद नगर थाने में शिकायत की। लेकिन वहां से भंवरकुआं थाने भेजा गया। बाद में संयोगितागंज थाने भेजा गया। यहां एसीपी को उसने ठग महिला रवीना की शिकायत की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here