Home खास खबर 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में राखी के शगुन के रूप में 250...

1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में राखी के शगुन के रूप में 250 रूपए पहुंचे

40
0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिमाह के 1250 सहित 250 रूपए सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खातों मंे अंतरित किए
छतरपुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन योदव द्वारा श्योपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय में स्व सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खाते में करोड़ो रूपए की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। जिसमें प्रदेशभर की सभी लाड़ली बहनों के खाते में 250 राखी का शगुन और प्रतिमाह के 1250 रूपए सहित कुल 1500 रूपए की राशि अंतरित हुई। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 332 करोड़ एवं गैस रीफिल योजना में 52 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया। 


छतरपुर जिले में कलेक्टर पार्थ जैयसवाल के निर्देशन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का जिलेभर में लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विधायक ललिता यादव, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के आतिथ्य में ऑडिटोरियम में दीप प्रज्जवलन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व विधायक उमेश शुक्ला सहित महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति के गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई। साथ ही लाड़ली बहनों ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को राखी भी बांधी। इसके अलावा एक पेड़ मां के नाम अभियान में अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सीएमओ माधुरी शर्मा ने सभी का आभार माना। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here