Home मध्यप्रदेश Rain Day Celebration at Red Rose School Lambakheda | रेड रोज़ स्कूल...

Rain Day Celebration at Red Rose School Lambakheda | रेड रोज़ स्कूल लाम्बाखेड़ा में रेन डे सेलिब्रेशन: रंग-बिरंगे रेनकोट और छतरियों के साथ छात्रों ने बारिश में किया जमकर डांस – Bhopal News

35
0

[ad_1]

कक्षाओं की बंदिशों और एकरस पढ़ाई से दूर जब नन्हें मुन्नें बच्चे खुले मैदान में बारिश का मजा लेने पहुंचे तो उनके चेहरों पर खुशी की चमक साफ नजर आ रही थी। खिलखिलाते ये मासूम अपनी मस्ती में बेफ्रिक बारिश का लुत्फ उठा रहे थे। मौका था रेड रोज स्कूल लांबाखे

.

स्कूल में प्रेप्स ग्रुप के लिए ‘बारिश का मज़ा, सीखने का सफर’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों को प्रकृति के करीब लाना और उन्हें खेल-खेल में सीखने का अनुभव देना था। स्कूल प्रबंधन समय समय पर बच्चों की पढ़ाई को रोचक और मजेदार बनाने के लिए विभिन्न एक्टिविटी कराता है।

इस दौरान बच्चे रंग-बिरंगे रेनकोट और छतरियां लेकर स्कूल आए थे। जहां शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में उन्होंने बारिश का मजा लिया। वहीं बच्चों ने बारिश के गानों पर जमकर डांस भी किया। इसके बाद बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गरमा गरम सूप और स्वीट कॉर्न दिया गया। जिसका उन्होंने भरपूर आनंद लिया।

इस मौके पर विशेष रुप से शिक्षिकाएं अंजू, मेघा, गुंजन, प्रियंका और मिशुल मौजूद रहीं। जिनके निर्देशन में बच्चों ने बारिश का आनंद उठाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here