Home मध्यप्रदेश Vehicle movement stopped from Nepanagar’s Pandhar bridge | नेपानगर की पांधार पुलिया...

Vehicle movement stopped from Nepanagar’s Pandhar bridge | नेपानगर की पांधार पुलिया से वाहनों का आवागमन बंद: दो साल पहले डैमेज थी, वाहनों को बीड़, रतागढ़, बोरसल रोड से निकाला जा रहा – Burhanpur (MP) News

36
0

[ad_1]

नेपानगर से असीरगढ़ होकर बुरहानपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित पांधार नदी स्थित पुलिया की स्थिति खराब है। पुलिया पर गड्ढे हो गए हैं और यह दो साल पहले डैमेज भी हुई थी। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर भव्य मित्तल के निर्देश पर शुक्रवार से पुलिया से

.

साथ ही कलेक्टर ने नेपानगर पहुंच मार्ग को परिवर्तित करने को कहा है ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके। अब वाहनों को गायत्री मंदिर गुरूद्वारा से बीड़, रतागढ़, बोरसल, चांदनी होते हुए बुरहानपुर से रवाना किया जा रहा है।

दरअसल एक दिन पहले ही कलेक्टर ने नेपानगर एसडीएम को निर्देश दिए। इसके बाद नेपानगर एसडीएम ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु निगम इकाई और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि जल्द मार्ग परिवर्तित कर इस मार्ग से बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाए।

2022 में पांधार नदी पुलिया हुई थी डैमेज

2022 में पांधार नदी स्थित पुलिया पीछे की तरफ से डैमेज हो गई थी। इसके बाद बारिश में ही इस मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था, लेकिन बाद में बात आई गई हो गई और तब से लेकर अब तक यहां से छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन जारी था। यहां से काफी संख्या में हर दिन केला, गन्ने से भरे लोडेड वाहन भी गुजरते हैं, लेकिन इसे लेकर अब तक अफसरों ने गंभीरता नहीं दिखाई।

एक बार लोक निर्माण विभाग की सेतु निगम इकाई की ओर से पुलिया निर्माण के लिए करीब 5 करोड़ का इस्टीमेट बनाया गया था, लेकिन बाद में कुछ बात आगे नहीं बढ़ी। सेतु निगम की ओर से यहां की पथरीली जमीन का सर्वे भी किया गया था कि कहां नया पुल बन सकता है। सेतु निगम इंजीनियर अरुण गंगराडे ने कहा विभाग की ओर से इस्टीमेट की प्रक्रिया की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here