Home मध्यप्रदेश Khargone- Siddhnath Mahadev is seated on the tomb of the serpent god...

Khargone- Siddhnath Mahadev is seated on the tomb of the serpent god decorated with a turban | सिद्धनाथ महादेव साफा बांधकर सजे: नागदेवता की समाधि पर विराजित हैं, 400 साल पुराना है यह मंदिर – Khargone News

39
0

[ad_1]

खरगोन शहर में श्रावण मास में शिवालयों में भक्त उमड़ रहे हैं। नगर के अधिष्ठाता सिद्धनाथ महादेव का मंदिर लगभग 400 साल पुराना है। यहां नाग देवता की समाधि पर भगवान सिद्धनाथ विराजित हैं।

.

श्रावण मास में मंदिर में खास साज सज्जा की गई है। बुधवार रात 9.30 बजे भगवान सिद्धनाथ को साफा पहनाकर सजाया गया। गर्भगृह का फूलों से श्रृंगार किया गया। उसके बाद भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों के साथ पंडित हरीश गोस्वामी के सानिध्य में विशेष महाआरती हुई। इसमें बड़ी संख्या ने शिवभक्त शामिल हुए।

मीडिया सह प्रभारी धर्मेन्द्र भावसार लाला, प्रकाश भावसार बताते हैं यह मंदिर लगभग 400 साल पुराना है। यहां नाग देवता की समाधि पर शिवलिंग स्थापित है। नाग पंचमी पर भी विशेष पूजा अर्चना के कार्यक्रम होंगे।

शिवडोला 21 को, देसी वाद्ययंत्र बजेंगे
इससाल 21 अगस्त को शिवडोले में सिद्धनाथ महादेव नगर भ्रमण कर प्रजा का हाल जानेंगे। खरगोन में प्रदेश में सबसे बड़ा चल समारोह निकाला जाएगा। समारोह में पारंपरिक वाद्य यंत्र शामिल होंगे। इस बार श्रावण मास में 5 सोमवार का अनूठा संयोग है। पांचवां सोमवार 19 अगस्त को रक्षा बंधन पर आ रहा है। उसी दिन राखी महोत्सव मनाया जाएगा।

देखिए भगवान की मनमोहक तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here