मध्यप्रदेश
Passenger bus overturned, 30 injured | यात्री बस पलटी, 30 घायल: देलावाड़ी के पास हुआ हादसा, भोपाल से लाड़कुई जा रही बस में 35 यात्री सवार थे – Sehore News

सीहोर जिले के देलावाड़ी में सोमवार दोपहर यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें 30 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रहटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया है। बताया गया है कि बस में 35 यात्री सवार थे, बस भोपाल से लाड़कुई जा रही
.
जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले देलावाड़ी में एक यात्री बस नियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 30 यात्रियों को हल्की चोट आई है, जिनका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
मामले में रहटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नंदराम अहिरवार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बस में 35 यात्री सवार थे, जिसमें से 30 यात्री घायल हुए हैं।
Source link