मध्यप्रदेश

Beaten up with slippers in the middle of the road, video went viral on social media… there was a dispute over the rent money | किराए की बात पर ई-रिक्शा चालक और सवारी में मारपीट;VIDEO: दोनों ने एक-दूसरे को चप्पलों से पीटा – Chhatarpur (MP) News


सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत शनिवार देर रात एक युवक और ई-रिक्शा चालक के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। उन दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। ई-रिक्शा चालक युवक को बैठाकर उसके बताए स्थान पर जा रहा था। तभी रास्ते में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो

.

दोनों एक दूसरे की जमकर चप्पलों से पिटाई करते रहे। तभी पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया।

जानकारी के अनुसार, इन्द्रपाल पटेल निवासी देरी रोड का रहने वाला है। मजदूरी का काम करता है। शनिवार की शाम 7:30 बजे युवक ने घर जाने के लिए बस स्टैंड से देरी रोड के लिए एक ई-रिक्शा लिया। ई-रिक्शा के किराए के 20 रुपए चालक से निर्धारित किए। लेकिन ई-रिक्शा चालक ने बीच रास्ते में एक महिला को भी ई-रिक्शा में बैठा लिया। कुछ दूरी पर दबंग ई-रिक्शा चालक ने कहा कि में ई-रिक्शा लोकनाथपुरम से लेकर देरी रोड जाऊंगा। जिसके तुमको 40 देने होंगे।

इसी बात को लेकर दोनों के बीच में छत्रसाल चौराहा के पास नगरपालिका गेट के सामने रात 8 बजे विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच में गाली-गलौज के साथ मारपीट होना शुरू हो गई। ई-रिक्शा चालक और युवक ने एक दूसरे में बीच रोड में जमकर चप्पलों से पिटाई की।

लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते रिक्शा चालकों की दबंगई के कारण रात में अधिकतर ई-रिक्शा चालक, बैठने वाली सवारी के साथ अभद्रता से पेश आते हैं और उनसे दोगुना किराया वसूल करते हैं। कुछ समय पहले एसपी आगम जैन ने शहर में चलने वाले सभी रिक्शा और ई-रिक्शा में स्टीकर लगाकर नंबरिंग की थी। ताकि शहर में लोगों के साथ रिक्शा चालकों के द्वारा किसी भी प्रकार की घटना या अभद्रता ना हो सके।

इंद्रपाल पटेल निवासी डेरी रोड ने बताया कि मैं शाम को अपने घर जा रहा था तभी मैं बस स्टैंड से एक 20 रुपए में किराये से ई-रिक्शा लिया। कुछ दूर जाकर किराये के 40 रुपए मांगे गए। मैंने मना किया तो उसने मुझे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। पास में खड़े लोगों ने मुझे बचाया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी आपके माध्यम से लगी है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!