Indore is also at the forefront in the field of organ donation | अंगदान के क्षेत्र में भी इंदौर आगे: मध्यप्रदेश को मिला राइजिंग स्टार अवॉर्ड, इसमें इंदौर का योगदान सबसे ज्यादा – Indore News

आज भारतीय अंगदान दिवस है। इस अवसर पर अंगदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले राज्यों को पुरस्कृत किया जाता है। इस बार मध्यप्रदेश को राइजिंग स्टार का अवॉर्ड मिला है और इसमें इंदौर की बड़ी भूमिका है। मध्यप्रदेश में हुए कुल अंगदान में 90% से ज़्यादा
.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले इस अवॉर्ड में इंदौर की खासी चर्चा रही। इंदौर की ओर से सांसद शंकर लालवानी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग आयुक्त मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित भी उपस्थित थे।
अवॉर्ड के साथ सांसद शंकर लालवानी व डीन डॉ.संजय दीक्षित।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। लालवानी ने अंगदान, देहदान, त्वचादान एवं नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे मुस्कान ग्रुप, दाधीच ग्रुप, नेत्र बैंक एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के साहस की भी तारीफ की और मुश्किल घड़ी में अंगदान का फैसला करने के लिए उनका आभार माना। दरअसल इंदौर में पिछले कुछ समय में अंगदान के क्षेत्र में काफी कार्य हुए हैं और मृत व्यक्तियों के अंग एवं नेत्रदान कर कई लोगों को नई जिंदगी मिली है।
Source link