[ad_1]

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित 19 वां अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव शिव संभवम 2024 के तहत 3 अगस्त शनिवार को शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य से नटराज श्री महाकालेश्वर की स्तुति में प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर शिव आराधना करेंग
.
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि 2 अगस्त को 19वां अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव के द्वितीय आयोजन श्री महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय सभागृह, जयसिंह पुरा में शाम 7 बजे किया जाएगा। कला साधकों के इस प्रस्तुति समागम के द्वितीय शनिवार को उज्जैन के शर्मा बंधुओं का गायन, पुणे की नम्रता गायकवाड व प्रमोद गायकवाड का शहनाई वादन तथा मुंबई की निकिता बणावलिकर की नृत्य की प्रस्तुति होगी।
ये कलाकार देंगे प्रस्तुति-
राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेष शर्मा, मिथिलेश शर्मा, शर्मा बंधु- का नाम सुविख्यात है। आपने देश-विदेश में भक्ति संगीत के अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर अनेकों पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके है, जिसमें जलोटा फाउंडेशन मुंबई द्वारा पं.हरिओम शरण भक्ति संगीत ग्लोरी अवार्ड, लता मंगेशकर अवार्ड, सुर सिंगार संसद मुम्बई, महाकाल सम्मान उत्सव महाकालेश्वर, संगीतायन नयी दिल्ली द्वारा संगीत सौरभ सम्मान, मीरा संगीत शिरोमणि अलंकरण आदि सम्मान शामिल है।
नम्रता गायकवाड-़ संगीत की प्रारंभिक शिक्षा माँ सीमा व नानी चंदरदेवी से प्राप्त की। तत्पश्चात पिता डॉ.पं.प्रमोद गायकवाड़, बनारस घराने के शहनाई वादक गुरु पं. अनंतलाल, गुरु पं.दयाशंकर,पं.अशोककुमार और पं.विजयकुमार से प्राप्त की। आपने भारती विद्यापीठ, पुणे से शहनाई विषय के अंतर्गत एमए संगीत की उपाधि प्राप्त की है। देश विदेश में अनेक संगीत समारोह में आपने एकल तथा वाद्यवृंद मे शहनाई और सुंद्री वादन की प्रस्तुती दी है।
निकिता बणावलिकर- कथक में अपनी असाधारण प्रतिभा के लिए भारत और विदेश दोनों में पहचान अर्जित की है। प्रारंभिक प्रशिक्षण डॉ. मंजीरी देव से प्राप्त किया और उनके मार्गदर्शन में गंधर्व महाविद्यालय से विशारद की डिग्री पूरी की। अहमदाबाद में पद्म भूषण कुमुदिनी लाखिया जी के कदम्ब सेंटर फॉर डांस में प्रशिक्षण लिया। निकिता को कई पुरस्कार प्राप्त है।
[ad_2]
Source link



