[ad_1]

भोपाल के कलियासोत डैम के गेट खुले तो ड्रोन की नजर से ये खूबसूरत नजारा दिखा।
मानसून इस बार मध्यप्रदेश पर जमकर मेहरबान है। बादल इस कदर बरस रहे हैं कि नदी-नाले ही नहीं, सड़कों पर भी अक्सर पानी का सैलाब दिख जाता है। जून-जुलाई में ही मानसून की आधी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालात देखकर शुक्रवार को प्रदेश के 9 बांधों के गेट खोल द
.
बादल बरसे तो हरियाली भी झूमकर छाई। धरती ने पेड़-पौधों के नए वस्त्र पहन लिए। प्रकृति के इस श्रृंगार को देखने के लिए भीड़ भी खूब उमड़ रही है। आइए, वीडियो में आप भी देखिए मध्यप्रदेश में मदमस्त मानसून…
ये भी पढ़ें…
एमपी में 9 बांधों से पानी छोड़ने के 9 VIDEO
मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से डैम लबालब हो गए हैं। शुक्रवार को भोपाल में कोलार डैम के 4, कलियासोत के 10, भदभदा के 7, नर्मदापुरम में तवा डैम के 9, अशोकनगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7, रायसेन के बारना डैम के 6, विदिशा में हलाली डैम के 2 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। 9 वीडियो में देखिए बांधों के हालात…
सीधी में 3.7 इंच बारिश, रायसेन-सतना में 3 इंच पानी गिरा
शुक्रवार को भोपाल और नरसिंहपुर में सवा इंच पानी गिर गया। सीधी में सबसे ज्यादा 3.7 इंच बारिश हुई। रायसेन और सतना में 3 इंच, पचमढ़ी, टीकमगढ़ में 1 इंच, रतलाम, उज्जैन और मलाजखंड में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। बैतूल, नर्मदापुरम, धार, रीवा, उमरिया, गुना, इंदौर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला में भी बारिश का दौर चलता रहा। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link



