Women submitted application to Tehsildar | महिलाओं ने तहसीलदार को दिया आवेदन: बिहीरिया गांव में अवैध शराब बेचने वाले पर कार्रवाई की मांग की – Seoni News

जिले के छपारा जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिहीरिया गांव की महिलाओं ने गांव में बिक रही अवैध शराब के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। शराब बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ शुक्रवार दोपहर महिलाओं ने तहसील और थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं।
.
ग्राम की महिलाएं दोपहर के समय एकत्रित हुए और छपारा पहुंची। जहां तहसीलदार और पुलिस थाना छ्पारा में शिकायत की। शिकायत में महिलाओं ने बताया है कि गांव के कुछ व्यक्ति अवैध शराब बेच रह हैं। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।
शराब की लत से बच्चे और नवयुवक बिगड़ रहे हैं। इससे उनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं शराब पीकर महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा की जा रही हैं।
इससे महिलाओं ने गांव में बिकने और बनने वाली कच्ची शराब पर प्रतिबंध लगाए जाने मांग की है। साथ ही शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच ममता सैयाम, रामोनी उईके, बारसी बाई सहित कई महिलाएं तहसील कार्यालय और थाने पहुंची।
Source link