[ad_1]

स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र गुदरी गांव में एक युवक की हत्या के मामले में करीब तीन सप्ताह बाद भी आरोपी के संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है। मामले के आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए विशे
.
बावजूद इसके अब तक आरोपी के संबंध में ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिसके आधार पर आरोपी तक पहुंचा जा सके। माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है, फिलहाल ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे आरोपी के संबंध में जानकारी मिल सके।
बता दें कि स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के गुदरी गांव निवासी फूलंचद दाहिया (35) 20 जून की रात अपने घर से खेत जाने के लिए निकला था, जिसके बाद वह रात में घर नहीं लौटा। सुबह होने पर गांव के ही आसमानी मंदिर के पास फूलचंद दाहिया मृत स्थिति में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
इस मामले में मर्ग प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फूलचंद दाहिया की मौत सीने में चोट के कारण होना बताई गई। जिसके बाद पुलिस ने 9 जुलाई को अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है।
जिसमें माधवनगर थाना प्रभारी टीआई अनूप सिंह ठाकुर, महिला थाना प्रभारी एसआई रश्मि सोनकर, एएसआई संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक अविनाश मिश्रा, अंजनी मिश्रा और सायबर सेल के अजय साकेत शामिल हैं। टीम का नेतृत्व स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर कर रहे हैं। इसी मामले में अब तक आरोपी के संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है।
[ad_2]
Source link



