[ad_1]
छिंदवाड़ा में दो दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है जिले के विभिन्न अंचलों में लगातार बारिश हो रही है जैसे कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं बीते 24 घंटे की बात करे तो उमरेठ, जुन्नारदेव और तामिया में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अभी भी लगातार रु
.
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घँटे में छिंदवाड़ा में 25,मोहखेड में 15, तामिया में 93, अमरवाड़ा में 23, चौरई में 13, हर्रई में 24, बिछुआ में 17, परासिया में 79 जुन्नारदेव में 81, चाँद में 18 और उमरेठ में 64 मिमी बारिश दर्ज की गई।

माचागोरा डेम के 4 गेट खोले गए
भारी बारिश के चलते माचागोरा डैम के देर रात 4 गेट खोले गए है। डैम की क्षमता यानी फुल टैंक लेवल622.77मीटर है अभी है 622.53 मीटर पानी भर चुका है। माचागोरा बांध में कुल 8 गेट है जिसमें से चार गेट खोल दिए गए हैं।
इस सीजन में दूसरी बार खोले गए हैं। माचागोरा डेम से प्रति सेकेंड 367क्यूबिक पानी छोड़ जा रहा है। जिले में 700 मिमी बारिश आज तक दर्ज हो चुकी है पिछले 24 घंटे में 41मिमी बारिश हुई।
[ad_2]
Source link

