Home मध्यप्रदेश Umaria Complaint To Collector Against Patwari Who Was Demanding Bribe For Transfer...

Umaria Complaint To Collector Against Patwari Who Was Demanding Bribe For Transfer Of Death Certificate – Amar Ujala Hindi News Live – Umaria:फौती नामांतरण के लिए रिश्वत मांग रहे पटवारी की कलेक्टर से शिकायत, घूसखोर बोला

40
0

[ad_1]

Umaria Complaint to collector against patwari who was demanding bribe for transfer of death certificate

पीड़ित व्यक्ति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उमरिया जिले में संवेदनशील कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन के द्वारा राजस्व संबंधी मामले में अभियान चलाकर मामलों के निराकरण करने के निर्देश राजस्व अमले को दिए गए हैं। इसके पालन में राजस्व अमले के द्वारा मामलों का निराकरण भी किया जा रहा है।

Trending Videos

बता दें कि इस अभियान के दौरान एक ऐसा भी मामला सामने आया है, जिसमें एक पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। वहीं, रिश्वत न देने पर ग्रामीण से अभद्र व्यवहार कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। मामले की शिकायत अब कलेक्टर तक भी पहुंच चुकी है, जिसमें संबंधित ग्रामीण ने लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है।

यह है पूरा मामला

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पहड़िया निवासी अशोक कुमार यादव पिता स्वर्गीय अवधेश यादव ने बीते मंगलवार को जन सुनवाई में शिकायत दर्ज कराया है कि पहड़िया गांव के पटवारी नितेंद्र द्वारा फौती नामांतरण के नाम पर एक हजार रुपये घूस की मांग की जा रही है। घूस नहीं देने पर संबंधित पटवारी के द्वारा अभद्र व्यवहार कर परेशान किया जा रहा है। पीड़ित अशोक यादव ने मौखिक जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित पटवारी अपने हल्का में नहीं रहते, जिससे राजस्व संबंधी कार्य में परेशानी होती है।

‘छाप लीजिए जो छापना है’

इस संबंध में जब पहड़िया के पटवारी नितेंद्र से प्रतिक्रिया ली गई तो उनका कहना था कि मैंने कागज की मांग की है, घूस की मांग नहीं की है। आपको जवाब देने का उत्तर दाई नहीं हूं। अपने अधिकारियों को जवाब दूंगा। आपको जो छापना है, छाप लीजिए। बहरहाल, इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है, यह तो आने वाला समय तय करेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here