Home मध्यप्रदेश A high speed car lost control and overturned on Betul National Highway,...

A high speed car lost control and overturned on Betul National Highway, one youth died, five people were seriously injured, accident happened while going from Chicholi to Ujjain | बैतूल-इंदौर हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी: एक युवक की मौत, पांच गंभीर घायल, चिचोली से उज्जैन जाते समय हुआ हादसा – Harda News

13
0

[ad_1]

हरदा जिला जेल के पास इंदौर-बैतूल हाईवे पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया

.

मिली जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के चिचोली के पास ढाबा चलाने वाला मोंटी पिता जयप्रकाश आर्य उम्र 33 साल के साथ हरीश पिता भगवंत राव बाघमारे, दादा पिता नत्थू ग्राम चीरापाटला, नयन यादव एवं दो अन्य लोग कार में सवार होकर चिचोली से उज्जैन जा रहे थे। इस दौरान हरदा के पास हाईवे के पुल से नीचे उतरने के दौरान तेज रफ्तार कार निर्माणाधीन हाईवे के गड्ढे में अनियंत्रित होकर ब्रिज से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम फिलहाल पता नही चल पाया है।

पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखकर घायलों ओर मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। घायलों में कुछ लोग शराब के नशे में है। जो स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। घायलों ने बताया कि दो बजे रात को घर से उज्जैन दर्शन करने जाने के लिए निकले थे। जबकि हादसे में घायल मोंटी आर्य कायदा में लगने वाले बाजार में जाने की बात कह रहा है। घायलों के अनुसार मृतक का नाम मोंटू देशमुख है जो ग्राम धनोरा का रहने वाला बताया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here