Home मध्यप्रदेश The frequency of 8 summer special trains passing through Ratlam Railway Division...

The frequency of 8 summer special trains passing through Ratlam Railway Division has been increased | रेल यात्रियों को सुविधा: रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 8 समर स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे – Ratlam News

41
0

[ad_1]

रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते 8 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए है। यह ट्रेने वर्तमान में रतलाम रेल मंडल से होकर गुजर रही है।

.

अजमेर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 04 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक चलेगी। बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 05 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी।

बीकानेर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 07 अगस्त 2024 से 28 अगस्त तक चलेगी। बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 08 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगी।

बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 03 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी। साईंनगर शिर्डी से चलने वाली गाड़ी संख्या 04716 साईंनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 04 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी।

अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09625 अजमेर-दौंड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 1 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगी। दौंड से चलने वाली गाड़ी संख्या 09626 दौंड-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 2 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here