[ad_1]
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में बुधवार को ई-कार्ट के ब्रेक फेल हो गए। वह शंख द्वार के सामने सामान्य श्रद्धालुओं की लाइन में जाकर टकरा गई। इससे बैरिकेड्स के बाहर खड़ी एक महिला श्रद्धालु घायल हो गई। इसके अलावा ई-कार्ट में सवार तीन लोगों को चोट आई है। महाका
.
ई-कार्ट में सवार महाकाल मंदिर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के पुजारी लाल बाबा और एक अन्य को भी चोट आई है। लाल बाबा को जीरो पाइंट ब्रिज के समीप निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। पुजारी लाल बाबा ने बताया कि ई-कार्ट के ब्रेक फेल होने के कारण वह घाटी पर तेजी से आगे बढ़ी और सामान्य श्रद्धालुओं की कतार के लिए लगाए बैरिकेड्स से टकरा गई। उन्हें पैर में हल्की चोट आई है।
मामले में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि बारिश के कारण ई-कार्ट के ब्रेक अचानक फेल हो गए। इससे वह शंख द्वार के सामने बेकाबू होकर सामान्य श्रद्धालुओं की कतार के लिए लगाए गए बैरिकेड्स से जा टकराई। वहां पर बाहर खड़ी एक श्रद्धालु के पैर में चोट आई है। ई-कार्ट में सवार लोगों को भी चोट आने पर अस्पताल में भर्ती करवाया था। यहां से उन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज भी करवा दिया है।
[ad_2]
Source link



